Chaudhary Charan Singh's birth anniversary योगी सरकार ने अब चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को सरकारी अवकाश किया घोषित, 2024 में 56 छुट्टियां, देखें लिस्ट

Imran Khan
By -
0
योगी सरकार ने अब चौधरी चरण सिंह की जयंती 23 दिसम्बर को सरकारी अवकाश किया घोषित, 2024 में 56 छुट्टियां, देखें लिस्ट
Yogi government has now declared Chaudhary Charan Singh's birth anniversary on December 23 as a government holiday, 56 holidays in 2024, see list

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चौधरी चरण सिंह की जयंती पर सरकारी अवकाश घोषित किया है. 2024 के हॉलिडे कैलेंडर में इस बार 56 छुट्टियां शामिल है. अगर 52 रविवार को भी मिला लिया जाए तो 2024 में कुल 108 छुट्टियां मिलेंगी.



उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2024 में मिलने वाली सरकारी छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. 2024 में कुल 56 छुट्टियां होंगी. इस बार पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर भी अवकाश घोषित किया गया हैं. 23 दिसंबर को चौधरी चरण सिंह की जयंती पर अवकाश रहेगा. बताया जा रहा है कि पश्चिम यूपी में किसानोंऔर जाटों को साधने के लिए यह फैसला लिया गया है. 2024 के हॉलिडे लिस्ट के मुताबिक 24 सार्वजनकि अवकाश हैं जबकि 29 निर्बंधित छुट्टियां शामिल हैं. इसके अलावा 1 अप्रैल को क्लोजर की वजह से सभी बैंकों,कोषागारों और उपकोषागारों में भी अवकाश रहेगा.


लिस्ट के मुताबिक मो. हजरत अली के जन्म दिवस, गणतंत्र दिवस, महाशिवरात्रि, होलिका दहन, होली, गुड फ्राइ़डे, ईद-उल-फितर, डॉ. अंबेडकर के जन्मदिवस, राम नवमी, महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, ईदुज्जुहा (बकरीद), मोहर्रम, स्वतंत्रता दिवस, रक्षा बंधन, जन्माष्टमी, ईद-ए-मिलाद/बारावफात, महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, महानवनमी, विजयादशमी, दीपवली, गोवर्धन पूजा, भैयादूज, चित्रगुप्त जयंती, गुरुनानक जयंती, कार्तिक पूर्णिमा और क्रिसमस डे का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. इसके अलावा जारी किया गया है उसमें जनवरी में पड़ने वाली 7, फरवरी में 3, मार्च में 6, अप्रैल में 8, मई में 3, जून में 2, जुलाई में 2, अगस्त में 3, सितंबर में 2, अक्टूबर में 8, नवंबर में 6, दिसबंर में 3 दिन की सरकारी छुट्टी शामिल है. 17 जनवरी को पड़ने वाले गुरु गोविंद सिंह की जयंती और 24 नवंबर को होने वाले गुरु तेग बहादुर शहीद दिवस पर भी सरकारी अवकाश रहेगा.


गौरतलब है कि साल में 52 या फिर 53 संडे पड़ते हैं. अगर इन 56 छुट्टियों को भी मिला लिया जाए तो 2024 मेसरकारी कर्मचारियों कुल 108 दिन का अवकाश मिलेगा.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)