इसमें शामिल होने के लिए तिथि से एक सप्ताह पहले बेवइसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिया जाएगा। मुख्य परीखा में सफल अभ्यर्थियों 18 से 22 दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन के लिए आयोग कार्यालय में उपस्थित होंगे। 324 पदों के लिए मुख्य परीक्षा में 867 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं।
बीपीएससी परीक्षा में आदेश के उल्लंघन पर परीक्षार्थी पर केस
हाजीपुर। स्थानीय आर.एन कॉलेज में बीपीएससी अध्यापक परीक्षा केंद्र में प्रवेश अवधि की समाप्ति के बाद जबरदस्ती चहारदीवारी फांदकर प्रवेश करने के आरोप में एक परीक्षार्थी के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। इसकी प्राथमिकी केंद्राधीक्षक डॉ. शफीउज्जमां ने नगर थाने में कराई है।
प्राथमिकी में मुजफ्फरपुर साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी परीक्षार्थी जितेंद्र कुमार के विरुद्ध सरकारी आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में कराई गई है। प्राथमिकी के आलोक में हाजीपुर नगर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।