महानिदेशक ने दस जिला समन्वयकों का मानदेय रोका ,परिषदीय स्कूलों के निर्माण में रुचि न लेने का मामला
Director General stopped the honorarium of ten district coordinators, case of not taking interest in the construction of council schools.
कंचन वर्मा ने अलीगढ़, संभल, अमरोहा, सीतापुर, लखनऊ, अमेठी, बहराइच, प्रतापगढ़, कौशांबी व आगरा के जिला समन्वयक (निर्माण) का मानदेय रोके जाने के निर्देश दिए हैं। कायाकल्प अभियान के तहत परिषदीय स्कूलों की सूरत संवारी जा रही है। बेहतर भवन के साथ-साथ यहां विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास की सुविधा भी देने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में बेसिक शिक्षा विभाग की प्राथमिकता वाले कार्य में ढिलाई बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है।