बीएसए ने ऐसे प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का दिसम्बर माह का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया है। बीएसए ने बताया कि सभी विद्यालयों में फल वितरण के लिए लगातार धनराशि भेजी जा रही है। शासन की ओर से संचालित फ्लेग्निप मध्यान्ह भोजन योजना के तहत अतिरिक्त पौष्टिक आहार फल वितरण में घोर लापरवाही बरती गयी है। यह कार्य दायित्यों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। जिसके कारण बच्चों को फल नहीं मिल पा रहा है। बच्चों को फल वितरण न किए जाने के आरोप में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन अवरुद्ध किया गया है। समस्त प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि फल वितरण न किये जाने के सम्बन्ध में एवं वर्तमान माह में फल वितरण कराते हुए साक्ष्य सहित आख्या बीईओ के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
0 Comments