शिक्षकों की वरिष्ठता सूची फाइनल, पोर्टल पर अपलोड
लखीमपुर। बेसिक प्राइमरी स्कूलों के सहायक शिक्षकों की पदोन्नति के लिए वरिष्ठता सूची तैयार हो गई है। इस सूची को बेसिक शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। वरिष्ठता सूची में ग्रामीण क्षेत्रों के प्राइमरी स्कूलों में कार्यरत 6110 सहायक अध्यापकों के नाम शामिल किए गए हैं।
सूची में शामिल शिक्षकों के डाटा का मिलान मानव संपदा के डाटा से करने के बाद सूची को आगे की कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा विभाग की साइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसके साथ ही नगर क्षेत्र में कार्यरत तीन शिक्षकों की वरिष्ठता सूची भी तैयार करके पोर्टल पर अपलोड की गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी ने बताया कि बेसिक के 6110 सहायक अध्यापकों और नगर क्षेत्र के तीन शिक्षकों की वरिष्ठता सूची को अंतिम रूप दिए जाने के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग की साइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव के आदेशों के मुताबिक आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments