Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

School Holiday Due Pollution दो जिलों में नौवीं तक स्कूल बंद, प्रदूषण के चलते जिला प्रशासन का फैसला

दो जिलों में नौवीं तक स्कूल बंद, प्रदूषण के चलते जिला प्रशासन का फैसला
गाजियाबाद - नोएडा में नौवीं तक स्कूल बंद
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार आठवें दिन गंभीर श्रेणी में बनी रही। इसे देखते हुए गाजियाबाद और नोएडा समेत पूरे गौतमबुद्ध नगर में कक्षा नौ तक के सभी स्कूल 10 नवंबर तक बंद कर दिए गए हैं। इनकी कक्षाएं ऑनलाइन चलेंगी। हालांकि 11वीं- 12वीं की कक्षाएं ऑनलाइन या ऑफलाइन चलाने का विकल्प स्कूल प्रबंधन पर छोड़ दिया गया है।


वहीं, मौसमी दशाओं के अनुकूल होने से मंगलवार को मामूली सुधार के बावजूद दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 395 दर्ज किया गया। सोमवार को यह 421 था। ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई दिल्ली से भी अधिक 457 दर्ज किया गया। इसके अलावा, नोएडा में 355 व गाजियाबाद में एक्यूआई 342 रहा। आशंका है कि बुधवार को एक्यूआई अत्यधिक गंभीर श्रेणी में पहुंच सकता है। उसके अगले दो दिन यानी 9 और 10 नवंबर को स्थिति में कुछ सुधार होगा, लेकिन हालात बहुत खराब की श्रेणी में बने रहेंगे। हरियाणा के छह और जिलों के स्कूलों में छुट्टी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments