Salary Updates नवनियुक्त शिक्षकों को शपथपत्र लेकर दिवाली पर मिलेगा वेतन

नवनियुक्त शिक्षकों को शपथपत्र लेकर दिवाली पर मिलेगा वेतन
प्रयागराज । प्रदेश के माध्यमिक स्कूलों में चयनित नवनियुक्त शिक्षकों को दीपावली पर वेतन की सौगात मिलने जा रही है। इस संबंध में अपर शिक्षा निदेश माध्यमिक ने सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षक प्रथम और द्वितीय को निर्देश जारी कर दिया है।


निर्देश के मुताबिक माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड के विज्ञापन संख्या 2016 और 2021 के अंतर्गत एलटी ग्रेड और प्रवक्ता पदों पर चयनित जिन शिक्षकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है, लेकिन उनके शैक्षणिक दस्तावेजों की जांच संबंधित बोर्ड और विश्वविद्यालय से अभी पूरी नहीं हुई है। उन शिक्षकों से शपथपत्र लेकर दीपावली पर उनका वेतन जारी कर दें।

गौरतलब है कि दोनों ही विज्ञापन में चयनित शिक्षकों के शैक्षिक प्रमाणपत्र की अभी जांच चल रही है। शिक्षक संगठनों ने ऐसे शिक्षकों का वेतन जारी करने की मांग की थी। इसी को देखते हुए अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक सुरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश दिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post