सभी ब्लॉकों से सूची आने के बाद कंपाइल करके पोर्टल पर अपलोड कर दी जाएगी। आगे का निर्णय निदेशालय स्तर से लिया जाएगा। खीरी जिले के 6200 प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन की कवायद तेजी से चल रही है। प्रमोशन के बाद यह शिक्षक जूनियर हाईस्कूलों में सहायक शिक्षक बनेंगे। जूनियर स्कूलों में शिक्षकों की कमी है। कई स्कूल तो ऐसे हैं जो महज एक या दो शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। कक्षा छह से आठ तक की कक्षाओं के संचालन के साथ ही एमडीएम बनवाने की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। इससे शिक्षण कार्य पर असर पड़ रहा है। वहीं शिक्षक कई सालों से प्रमोशन की मांग कर रहे थे। बताया जाता है कि 2016 में प्रमोशन हुआ था इसके बाद से प्रमोशन नहीं हुआ है। शिक्षक संघ शिक्षकों के प्रमोशन की लगातार मांग कर रहा था। शिक्षकों के प्रमोशन के लिए शासन ने आठ नवम्बर तक वरिष्ठता सूची तैयार कर अपलोड करने का निर्देश दिया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने सभी बीईओ से आठ नवम्बर तक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची कार्यालय में भेजने का निर्देश दिया है। प्रमोशन सूची तैयार होने से शिक्षकों को अब सात साल बाद प्रमोशन की उम्मीद बढ़ी है।
वरिष्ठता सूची में जन्मतिथि, ज्वाइनिंग तिथि की शुद्धता पर जोर
बीएसए प्रवीण तिवारी ने सभी बीईओ को निर्देश दिया है कि शिक्षकों की जो वरिष्ठता सूची तैयार की जाए उसमें पूरी पारदर्शिता और शुद्धता रखी जाए। सभी शिक्षकों की जन्मतिथि, कार्यभार ग्रहण करने की तिथि के अनुसार वरिष्ठता सूची तैयार की जाए। ब्लॉकों से आठ नवम्बर तक सूची भेज दी जाए। ब्लॉकों से सूची आने के बाद इसको कंपाइल करके पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। आगे की प्रक्रिया निदेशालय स्तर से होगी।