KVS TGT PGT का फाइनल रिजल्ट जारी, हिंदी सब्जेक्ट में दीपिका को रैंक 1, देखें टॉपर्स लिस्ट
केंद्रीय विद्यालय में टीजीटी और पीजीटी टीचर भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है. KVS की तरफ से TGT, PGT और PRT Teacher भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है.
रिजल्ट के साथ-साथ सब्जेक्ट वाइज टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई है. बता दें कि केवीएस में टीचर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 5 दिसंबर 2022 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को 2 जनवरी 2023 तक का समय मिला था. फाइनल रिजल्ट चेक करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें.
KVS TGT PGT PRT का रिजल्ट चेक करें
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं.
- वेबसाइट की होम पेज पर Latest updates के लिंक पर .
- इसके बाद Kendriya Vidyalaya Sangathan KVS Primary Teacher Final Provisional list 2023 के लिंक पर जाना होगा.
- अगले पेज पर Check Result के लिंक पर जाएं.
- रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में खुलेगा.
- रिजल्ट चेक करने के बाद प्रिंट ले लें.
KVS TGT PGT PRT Teacher Final Result यहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
TGT Hindi टॉपर्स लिस्ट
रैंक 1- दीपिका गुप्ता
रैंक 2- अन्नू शर्मा
रैंक 3- विकास यादव
रैंक 4- नीलम
रैंक 5- गीता किरा
रैंक 6- राहुल कुमार
रैंक 7- निकिता
रैंक 8 – अभिषेक
रैंक 9- अर्जुन देव
रैंक 10- नेहा शर्मा
रिजल्ट डिटेल्स
केंद्रीय विद्यालय संगठन की तरफ से जारी इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 13404 पदों पर भर्तियां होनी थी. इसमें प्राइमरी टीचर के 6414 पदों, जूनियर सेक्रेटरियल असिस्टेंट के 702 पदों, स्टेनी ग्राफर के 54, सीनियर सेक्रेटरियल असिस्टेंट के 322, हिंदी ट्रांसलेटर के 11 और प्राइमरी टीचर म्यूजिक 303 पदों पर भर्तियां की गई है. रिजल्ट में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, कैटेगरी, जेंडर, डेट ऑफ बर्थ और टोटल मार्क्स दिए गए हैं. ऑफिशियल वेबसाइट पर आप सारी डिटेल्स चेक सकते हैं.