FLN WORK PLAN FOR CLASS 5 AND 4 बेसिक ग्रुप और एडवांस ग्रुप के लिए एफ एल एन योजना कक्षा 4 तथा कक्षा 5 दिनांक 1 नवंबर 2023
*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 02.11.2023 सप्ताह 13 के छूटे हुए कार्य दिवस 5*
🔘बेसिक ग्रुप📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (5मि)*
कोई एक गतिविधि दीक्षा पोर्टल से प्ले करें। सभी बच्चे गतिविधि को देखें व करें।
*🕰️बातचीत (5मिनट)* पतंग के साथ उड़ना कहानी पर चर्चा करें एवं बच्चों को ज्यादा से ज्यादा बोलने का मौका दें। https://youtu.be/1gqplk-JS3I
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20मिनट)*
पतंग के साथ उड़ना कहानी बोर्ड पर लिखे और अंगुली रखते हुए पढ़ें अब कौन पढ़ेगा? कुछ बच्चों को कहानी पढ़ने का मौका दें।
*🕰️ध्वनि चेतना (20मिनट)* कोई भी एक शब्द बोलें। जैसे नानी बच्चों से पहली और आखिरी आवाजे पूछें अब बच्चों से पूछे कि नी की जगह ली लगा दे तो क्या बनेगा? इस प्रकार अलग-अलग शब्दों के साथ यह खेल खेलें। https://youtu.be/Z49dTFDNpjc
*🕰️लेखन (10 मिनट)* सड़क विषय पर बातचीत करें। बातचीत करने के बाद उन्हें सड़क पर क्या-क्या चीजें दिखाई देती हैं, उसकी सूची बनाने के लिए कहें।
बच्चों का समूह बनाएँ और अगले दिन कहानी पर रोल प्ले प्रस्तुत करने को कहें। https://youtu.be/1gGqfn1dxng
*📊 गणित*
*⏲️संख्या पूर्व गणितीय अवधारणाओं से परिचय (10मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका से दस कबूतर खेत में बो रहे थे जौ..... मनोरंजक खेल कराएँ
*⏲️गणितीय बातचीत (15 मिनट)* बच्चों से मौखिक रूप से 2 अंकीय घटाव के शाब्दिक सवाल पर बातचीत करें। https://youtu.be/Rka9xivK744
*⏲️संख्या पहचान (15 मिनट)* आओ खेलें पुस्तिका की मदद से गर्म या ठंडा खेल 1 से 60 तक की संख्याओं के साथ खेलें ।
*⏲️मौलिक/मूलभूत संक्रियाएँ (जोड़ व घटाव) (20 मिनट)* 2अंकीय जोड़ के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करें। सवाल को मूर्त वस्तुओं की सहायता से हल करें और बच्चों से तर्क पूछें। https://youtu.be/UlStWV7Owoc
*🌄एफएलएन कार्य योजना कक्षा 4 तथा 5*
*🔷दिनांक 02.11.2023 सप्ताह 13 के छूटे हुई हुये कार्य "दिवस 5"*
*🔘एडवांस ग्रुप 📋भाषा*
*🕰️सीखने की तैयारी के लिए गतिविधि (05 मिनट)* बच्चों के साथ हाव-भाव से कविता गाएँ।
"बन्दर डाल पर बैठा है," https://youtu.be/LUrZnjTtzgI
*🕰️बातचीत-(10 मि)* बच्चों से कहें कि अगर आप गाँव के प्रधान होते तो गाँव के लिए क्या-क्या करते? बताए ।
*🕰️कहानी/पढ़ना संबंधित गतिविधियां (20 मि)*
बच्चे कहानी पर समूह में प्रश्न बनाकर एक-दूसरे से पूछें और रोल प्ले की तैयारी कराएँ। https://youtu.be/rHZqRnztqaI
*🕰️शब्द भंडार के खेल (10 मिनट)* माइड मैप-सूरज शब्द सुनकर आपके मन में जो शब्द आ रहे हैं. उनको कापी / बोर्ड पर लिखने को कहें। कॉपी / बोर्ड पर लिखे गए शब्दों से नए वाक्य बनाकर लिखने को कहें।
*🕰️लेखन (15 मिनट)* गलती माफ सुधारो तो सही
जैसे रीना घर जाता है। सही रीना घर जाती है। इसी प्रकार से अलग-अलग गलत वाक्य संरचना को देकर सही करवाएँ।
*📊गणित*
*📉गणितीय बातचीत( 10 मिनट)* मौखिक रूप से आधा और चौथाई पर चर्चा करें। जैसे 100 का आधा 50, 100 का चौथाई 25 इस प्रकार अलग- अलग संख्याओं के साथ आधा और चौथाई की समझ विकसित करें। https://youtu.be/vpxT_kW6nmY
*⏲️संख्या पहचान (10 मिनट)* छोटे समूहों में तीन अंकों वाली संख्याओं का विस्तारित रूप अलग-अलग तरीके से लिखने को दें। https://youtu.be/6pAW3w7UY8M
*⏲️शाब्दिक सवाल(30 मिनट)* घटाव के कम से कम 2 शाब्दिक सवालों पर मौखिक बातचीत करते हुए हल करवाएँ। https://youtu.be/T5nwAlr5oj4
*⏲️अन्य दक्षताएं (आकृति, मापन और अनुमान) (10 मिनट)* प्रतिदिन बच्चों को 4-5 सवाल लिखकर हल करने को दें। बच्चों से कहें कि वे सभी अपने-अपने घर के सदस्यों के वज़न की सूची बनाएँ और किन्हीं दो सदस्यों के वज़न का जोड़ बताएँ ।