Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

CTET 2024 का फॉर्म भरने की डेट नजदीक, 21 जनवरी को होगी परीक्षा

CTET 2024 का फॉर्म भरने की डेट नजदीक, 21 जनवरी को होगी परीक्षा


CTET 2024 : सीटीईटी 2024 परीक्षा (केंद्रीय शिक्षक अर्हता परीक्षा) में शामिल होना है तो फॉर्म भरने में देरी नहीं करनी चाहिए. सीटीईटी 2024 के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट नजदीक है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी कैलेंडर के अनुसार सीटीईटी 2024 के लिए आवेदन 23 नवंबर तक किया जा सकता है.


सीबीएसई ने सीटीईटी की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी है. सीटीईटी परीक्षा 21 जनवरी 2024 को अप्लाई की जाएगी.

यह केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय जैसे केंद्रीय विद्यालयों में पहली से पांचवीं और छठवीं से आठवीं तक का टीचर बनने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर की अर्हता परीक्षा है. इसके अलावा इसके स्कोर कार्ड की मान्यता राज्यों के स्कूलों में होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए भी है. सीटीईटी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर करना है.


सीटीईटी 2024 के लिए अप्लीकेशन फीस

जनरल/ओबीसी (एनसीएल) उम्मीदवार पेपर-I या पेपर II के लिए अप्लाई करते हैं तो अप्लीकेशन फीस 1000 रुपये है. वहीं यदि दोनों पेपर के लिए अप्लाई करते हैं तो 1200 रुपये है. इसी तरह एससी/एसटी और दिव्यांग यदि किसी एक पेपर के लिए अप्लाई करते हैं तो 500 रुपये और दोनों के लिए करते हैं तो 600 रुपये अप्लीकेशन फीस देनी होगी. फीस जमा करने की लास्ट डेट 28 नवंबर है.

कौन दे सकता है सीटीईटी परीक्षा

प्राइमरी यानी पहली से पांचवीं तक की क्लास का टीचर बनना है तो सीटीईटी पेपर-I परीक्षा देनी होगी. वहीं यदि छठवीं से आठवीं तक की क्लास का टीचर बनने के लिए सीटीईटी पेपर-II परीक्षा देनी होगी. सीटीईटी पेपर- I के लिए कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का डीएलएड या चार साल का बीएएलएड कोर्स किया होना चाहिए. वहीं सीटीईटी पेपर-II के लिए कम से कम 50 फीसदी मार्क्स से 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही डीएलएड और ग्रेजुएशन किया होना चाहिए. बीएड या इसके समकक्ष डिग्री वाले भी सीटीईटी पेपर-2 परीक्षा दे सकते हैं.

Post a Comment

0 Comments