BPSC TRE: प्राथमिक शिक्षक की नौ हजार रिक्त सीटों के लिए आवेदन कल से शुरू, यहां करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
जागरण संवाददाता, पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति में प्राथमिक की रिक्त नौ हजार 431 सीटों के लिए गुरुवार से रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन स्वीकार करेगा।
BPSC TRE |
संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक (शिक्षक नियुक्ति) सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि 25 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन के लिए लिंक उपलब्ध रहेगा। वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर विस्तृत जानकारी अपलोड कर दी गई है।
सिर्फ प्राथमिक के लिए आवेदन नए सिरे से होगा स्वीकार
सिर्फ प्राथमिक के लिए आवेदन नए सिरे से स्वीकार होगा। उन्होंने बताया कि वैसे अभ्यर्थी जो पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग एवं अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत पूर्व में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली है और वह प्राथमिक के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो उनके द्वारा पूर्व से प्राप्त यूजर नेम एवं पासवर्ड से लॉगइन कर डैशबोर्ड पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से प्रक्रिया को पूर्ण करेंगे।
किसी भी कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं तो...
वैसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा पूर्व में किसी भी कक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। वह प्राथमिक के साथ अन्य वर्गों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो पहले प्राथमिक छोड़कर अन्य वर्गों के लिए रजिस्ट्रेशन, शुल्क व आवेदन की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
इसके बाद उपलब्ध कराए गए यूजर नेम व पासवर्ड से लॉगइन कर डैशबोर्ड पर कक्षा एक से पांच तक के लिंक पर क्लिक कर प्रक्रिया पूरी करेंगे।
विस्तारित नहीं होगी डेट
आयोग ने स्पष्ट किया है कि रजिस्ट्रेशन व शुल्क जमा करने की तिथि 17 नवंबर से विस्तारित नहीं होगी। 25 नवंबर के बाद आवेदन के लिए लिंक वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा।
0 Comments