शिक्षा विभाग ने बढ़ाया 50 हजार से ज्यादा सीटें
इस बार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का काम परीक्षा के बाद नहीं बल्कि उससे पहले ही होगा. दूसरे चरण में सब्जेक्ट कॉम्बिनेशन गलत भरने वाले अभ्यर्थियों को फिर से मौका नहीं दिया जाएगा. वहीं, ऑनलाइन अप्लाई 10 नवंबर से शुरू हो गई है, जो 25 नंवबर तक चलेगी. इस बार 25 नवंबर के बाद अप्लाई के लिए समय नहीं मिलेगा. इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा भी अब 2 दिन की जगह सिर्फ एक ही दिन में ली जाएगी. वहीं, दूसरे चरण में पेपर में अभ्यर्थियों को भाषा, जीके विषय के लिए दो अलग अलग पेपर की परीक्षा की बजाय एक ही पेपर की परीक्षा होगी। हर कैटेगरी के अभ्यर्थियों को डेढ़ सौ प्रश्न वाली क्वेश्चन पेपर दी जाएगी जो तीन अलग-अलग पार्ट में बंटी रहेगी। पहले पेपर में 30 अंक के भाषा से प्रश्न शामिल होंगे. बता दें आपको इससे पहले जब बीपीएससी ने दूसरे फेज के लिए शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकाला था तब शिक्षकों की संख्या 69 हजार 706 थी, जबकि विज्ञापन में पिछड़ा अति पिछड़ा कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले स्कूलों के लिए शिक्षक पदों की संख्या 916 थी.
शिक्षक अभ्यर्थियों दिवाली का तोहफा
बीपीएससी ने शिक्षक भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को दिवाली से पहले बड़ा तोहफा दिया है. बीपीएससी ने ऐलान किया है कि अब शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे फेज में 1 लाख 21 हजार 370 पदों पर परीक्षा ली जाएगी. इतना ही नहीं बीपीएससी टीआरई के पहले चरण में प्राथमिक शिक्षकों को पहले मौका मिलेगा. दूसरे चरण की जब वैकेंसी निकली थी तो इसमें प्राथमिक शिक्षक के पद नहीं थे लेकिन, बिहार लोक सेवा आयोग ने धनतेरस की रात पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति से बचे हुए 50 हजार 263 अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के अंतर्गत आने वाले कुल 1401 पदों को जोड़ा दिया है जिसके बाद परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों में खुशी देखने को मिल रही है.
- शिक्षक बहाली के दूसरे चरण में भी बंपर सीट
- शिक्षा विभाग ने बढ़ाया 50 हजार से ज्यादा सीटें
- दिवाली से पहले शिक्षक अभ्यर्थियों को तोहफा
- 1 लाख 21 हजार 370 पदों पर निकली बंपर वैकेंसी
0 Comments