Attendence In Prerna App प्रेरणा ऐप से शिक्षक उपस्थिति के विरोध में एकजुट हुए संगठन

Study Adda
By -
0

प्रेरणा ऐप से शिक्षक उपस्थिति के विरोध में एकजुट हुए संगठन


बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए नए-नए आदेशों, प्रेरणा ऐप से उपस्थिति दर्ज करने के विरोध में शिक्षक संघों की बैठक सोमवार को शहीद पार्क में हुई। बैठक में शिक्षक संगठनों को एकजुट करने के लिए विचार-विमर्श किया गया।


बैठक में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के मांडलिक मंत्री शशिकांत शर्मा ने कहा कि संगठनों को एकजुट होकर शिक्षकों के विरोध में होने वाले नित नए-नए आदेशों का पुरजोर विरोध करना होगा। नहीं तो शिक्षकों का अस्तित्व ही खत्म कर दिया जाएगा। जिला मंत्री वीरपाल सिंह ने कहा की प्रेरणा ऐप से शिक्षकों की उपस्थित लेना बिल्कुल भी व्यावहारिक नहीं है। यह आदेश शिक्षकों को प्रताड़ित करने वाला है। इसलिए प्रेरणा ऐप से उपस्थित का हमें एकजुट होकर कड़ाई से विरोध करना होगा।

उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला महामंत्री राजीव वर्मा ने कहा कि शिक्षकों को एकजुट होकर ऐसे शिक्षक विरोधी आदेशों का पूरी तरह विरोध करना होगा। नहीं तो इस तरह के आदेश प्रतिदिन आते रहेंगे। शिक्षकों का शोषण होता रहेगा। ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षक संगठनों को एक मंच पर लाने का विचार स्वागत योग्य है। आज समय की मांग है सभी संगठनों को एकजुट होना होगा। तभी हम ऐसे शिक्षक विरोधी आदेशों के लिए संघर्ष कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सुद्योत्तकर यादव ने कहा कि हमारा संगठन कंधे से कंधा मिलाकर संघर्ष के लिए तैयार है। साथ ही अगली बैठक 30 नवंबर को सायं 4:00 बजे शहीद पार्क जीटी रोड पर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राजकुमार पाराशर, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिलाख सिंह, विशिष्ट बीटीसी संघ के महामंत्री मनीष दुबे, शिक्षामित्र संघर्ष समिति के अध्यक्ष विपिन राघव, प्रचार मंत्री विवेक यादव, मंत्री रामपाल सिंह, कोषाध्यक्ष सोमेन्द्र सिंह, राजेश यादव, संजीव वर्मा उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)