यूपी पीईटी 2023 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2023 को शुरू हुई थी. इसमें आवेदन करने के लिए परीक्षार्थियों को 30 अगस्त 2023 तक का समय दिया गया था. इस परीक्षा आयोजन यूपी के विभिन्न जिलों में 28 और 29 अक्टूबर 2023 को होगा. एग्जाम ड्रेस कोड की डिटेल्स नीचे देख सकते हैं.
UP PET Exam ड्रेस कोड गाइडलाइंस
यूपी पीईटी 2023 परीक्षा से ठीक पहले UPSSSC की तरफ से नई गाइडलाइंस जारी की जाएगी, जिसमें ड्रेसकोड और एग्जाम सेंटर पर फॉलो करने वाली बातें लिखी होंगी. पिछले साल के नोटिफिकेशन के अनुसार एग्जाम सेंटर गाइडलाइन नीचे देख सकते हैं-
- एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले एडमिट कार्ड की हार्ड कॉपी प्रिंट जरूर करा लें. इसके साथ ही अपने पास 2-4 पासपोर्ट साइज के फोटोज जरूर रखें. फोटो लेटेस्ट होनी चाहिए.
- परीक्षार्थी अपने पास कोई एक आईडी कार्ड लेकर जाएं. इसमें पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक लेकर जाना होगा.
- पिछले नोटिस के अनुसार, एग्जाम सेंटर के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बैन किए गए हैं. परीक्षार्थियों को एग्जाम हॉल के बाहर ही अपना मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, हैडफोन, ईयरफोन, लैपटॉप छोड़ना होगा.
- ड्रेस कोड में एग्जाम हॉल के अंदर पुरुष कैंडिडेट्स को फूल स्लीव शर्ट पहनना बैन है. महिला उम्मीदवारों के लिए भी पिछले साल ड्रेस कोड जारी किए गए थे.
- महिलाओं को फेस कवर करके नहीं आना होगा. हॉफ स्लीव ड्रेस ही पहनकर एग्जाम सेंटर पर आएं. साथ ही किसी प्रकार के आभूषण पहन कर आने पर एंट्री नहीं मिलेगी. साथ ही लड़कियों के बाल सिंपल रबड़ से बंधे होने चाहिए.
UPSSSC PET 2023 Exam Noticeयहां डायरेक्ट लिंक से चेक करें.
UP PET 2023 एडमिट कार्ड
यूपी स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (UPSSSC) की तरफ से यूपी पीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी होने वाला है. कमीशन की तरफ से परीक्षा का एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट- upsssc.gov.in पर जारी किया जाएगा. एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षार्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर से लॉगिन करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.