Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UPPSC Recruitment 2023: बंपर भर्ती; समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए कल से करें आनलाइन आवेदन

UPPSC Recruitment 2023: बंपर भर्ती; समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी के लिए कल से करें आनलाइन आवेदन
जागरण संवाददाता, मेरठ। इंतजार की घड़ियां खत्म। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से आयोजित की जाने वाली समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा 2023 की तैयारी शुरू हो गई है।

परीक्षा के लिए आयोग की ओर से विज्ञापन नौ अक्टूबर को जारी किया जाएगा।


विज्ञापन जारी होने के साथ ही आयोग की वेबसाइट uppsc.up.nic.in आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को पूरे एक माह का समय मिलेगा।

विज्ञापन में आनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, जाति प्रमाण पत्र का प्रोफार्मा, प्रारंभिक व मुख्य परीक्षा के विषय पाठ्यक्रम, परीक्षा केदों के जिलों के नाम, आरक्षण, आरक्षण व आयु सीमा में छूट से संबंधित तमाम निर्देश उपलब्ध रहेंगे। आनलाइन आवेदन करने से पूर्व अभ्यर्थियों को एकल अवसरीय पंजीकरण यानि वन टाइम रजिस्ट्रेशन करके ओटीआर नंबर प्राप्त करना होगा।

परीक्षा में चयन के लिए अभ्यर्थियों को 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष की आयु अवश्य पूरी करनी होगी, लेकिन उनकी आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर निर्धारित की गई है, जबकि आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि भी 9 नवंबर घोषित की गई है।

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ व संबंध कालेज के छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी की परीक्षा में हर साल शामिल होते हैं। इस बार भी वह तैयारी में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments