SSC GD PET Admit Card 2022-23: सीआरपीएफ कल से आयोजित करेगा एसएससी जीडी फिजिकल, ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक

Imran Khan
By -
0
SSC GD PET Admit Card 2022-23: सीआरपीएफ कल से आयोजित करेगा एसएससी जीडी फिजिकल, ये रहा एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। SSC GD PET Admit Card 2022-23: एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल पीईटी/पीएसटी की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए अपडेट। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा विभिन्न केंद्रीय पैरामिलिट्री फोर्सेस (BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR और SSF) में कॉन्स्टेबल/राइफलमैन के पदों पर भर्ती के लिए कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) / शारीरिक मानक परीक्षा (PST) का आयोजन बुधवार, 1 नवंबर 2023 से किया जाना है।

इस चरण में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं।

SSC GD PET Admit Card 2022-23: SSC GD PET/PST एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक

ऐसे में जिन उम्मीदवारों को एसएससी द्वारा जीडी कॉन्स्टेबल परीक्षा 2022 के पीईटी/पीएसटी राउंड के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है, वे फिजिकल राउंड में सम्मिलित होने के लिए अपना कॉल लेटर सीआरपीएफ के भर्ती पोर्टल, rect.crpf.gov.in पर एक्टिव किए गए लिंक या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र डाउनलोड पेज पर अपनी रजिस्ट्रेशन आइडी और डेट ऑफ बर्थ की डिटेल को भरकर सबमिट करना होगा। हालांकि, रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ तथा नाम, पिता का नाम व डेट ऑफ बर्थ से भी प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।

SSC GD PET/PST एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड लिंक

SSC GD PET Admit Card 2022-23
SSC GD PET Admit Card 2022-23

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें पीईटी/पीएसटी में सम्मिलित होने के लिए अपने ई-एडमिट कार्ड के प्रिंट-आउट को साथ ले जाना होगा, क्योंकि बिना प्रवेश पत्र के उम्मीदवारों को फिजिकल राउंड में सम्मिलित नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही, उम्मीदवार अपने साथ एडमिट कार्ड के अतिरिक्त अपनी एक वैलिड फोटो आइडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, आदि) अवश्य साथ ले जाएं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)