Shikshanitra Samayojan And Salary Increments समायोजन व वेतन वृद्धि के लिए शिक्षामित्र दिखाएंगे दम

Imran Khan
By -
0
समायोजन व वेतन वृद्धि के लिए शिक्षामित्र दिखाएंगे दम
Shikshanitra Samayojan And Salary Increments 
लखनऊ। शिक्षामित्रों के समायोजन,  वेतन वृद्धि आदि मांगों को लेकर अभी  तक कोई कार्यवाही न किए जाने से  उनमें काफी नाराजगी है। साथ ही S  अन्य मांगों को लेकर शिक्षामित्र, उत्तर  प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर  तले 18 अक्तूबर को राजधानी में एक  बार फिर दम दिखाएंगे। ईको गार्डेन में  रैली आयोजित होगी।


 संगठन के प्रदेश  अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि  इसी के साथ शिक्षामित्रों को मूल  विद्यालय में वापसी, महिला शिक्षामित्रों  को उनके ससुराल के पास तैनाती,  टीईटी पास शिक्षामित्रों को नियमों में  शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक  बनाने का मुद्दा उठाएंगे

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)