School Inspection By BEO
परिषदीय स्कूलों में शिक्षण व्यवस्था के 19 पैरामीटर पूरे कराने के लिए शिक्षा विभाग के अफसर जुटे हुए हैं। बच्चों की शैक्षणिक स्थिति सुधारने के लिए एआरपी अनुश्रवण कर रहे हैं, वहीं बीईओ भी लगातार निरीक्षण कर रहे हैं।
सहसवान के प्रभारी बीईओ हर्षित शर्मा लगातार स्कूलों के निरीक्षण में जुटे हुए हैं। गुरुवार की दोपहर उन्होंने कस्बे के संविलियन विद्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक शिक्षक अवकाश पर थे, अन्य शिक्षक एवं अनुदेशक शिक्षामित्र मौजूद मिले। छात्र संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए एवं परिसर में साफ सफाई को और बेहतर करने के निर्देश दिए। सराय बघौली के स्कूल का भी निरीक्षण किया।