School Closed सीएम कार्यक्रम को लेकर आज स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद

Imran Khan
By -
0

सीएम कार्यक्रम को लेकर आज स्कूल कॉलेज रहेंगे बंद


सीएम योगी आदित्यनाथ आज हापुड़ आएंगे। अत्याधिक वाहनों के आवागमन, भीड़ के कारण छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत आज इंटरमीडिएट तक के सभी बोर्ड के स्कूल एवं उच्च शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

डीएम के आदेश के बाद डीआईओएस एवं बीएसए ने दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।


आज मंगलवार को हापुड़ में सीएम योगी आदित्यनाथ आएंगे। हापुड़ में जनसभा आयोजित होगी। जिस कारण अत्याधिक वाहनों का आवागमन होगा। भीड़ के कारण छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने सभी स्कूल, कॉलेजों एवं उच्च शिक्षण संस्थानों को आज बंद रखने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी के आदेश के बाद डीआईओएस और बीएसए ने दिशा निर्देश जारी किए हैं।

डीआईओएस ज्योति प्रसाद और बीएसए रीतू तोमर ने बताया कि आज समस्त बोर्ड के प्राथमिक, माध्यमिक विद्यालय एवं समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों में शिक्षण कार्य बंद रहेगा। परिषदीय विद्यालय में माह के तृतीय मंगलवार को होने वाली संकुल बैठक अनिवार्य रूप से संपन्न कराई जाएगी।



Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)