अखंड प्रताप सिंह/कानपुर. कानपुर का छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय पूरे उत्तर प्रदेश में शोध गाथा में सबसे अधिक थीसिस अपलोड करने वाला संस्थान बना है. इसके पहले वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय पहले नंबर पर था.
इसको पछाड़कर आप कानपुर का छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्रदेश में पहले स्थान पर पहुंचा है. इतना ही नहीं देश में कानपुर विश्वविद्यालय पांचवें स्थान पर पहुंच गया है.
कानपुर विश्वविद्यालय लगातार डिजिटल होता जा रहा है. यहां चल रहे पीएचडी प्रोग्राम में होने वाली थीसिस को शोध गाथा में अपलोड किया जाता है. इसके माध्यम से लोग इन फिजिक्स को पढ़कर विभिन्न विषयों के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाते हैं. डिजिटल करण की ओर कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा लगातार फोकस किया जा रहा है. जिसके चलते अब तक कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा 100153 थीसिसअपलोड की गई है जो प्रदेश में किसी भी विश्वविद्यालय द्वारा की जाने वाली अपलोड थीसिस में सबसे अधिक है.
केंद्र सरकार ने दिए हैं निर्देश
आपको बता दें कि शोधगंगा पोर्टल पर थीसिस अपलोड करने के लिए केंद्र सरकार और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने देश के सभी विश्वविद्यालय को यह निर्देशित कर रखा है कि उनके विश्वविद्यालय में होने वाली थीसिस को शोधगंगा पोर्टल में अपलोड किया जाए ताकि वहां से कोई भी इन थिसिस को पढ़कर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकें.
अन्ना यूनिवर्सिटी पहले स्थान पर
कानपुर विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ विशाल शर्मा ने बताया कि कानपुर विश्वविद्यालय थीसिस अपलोड करने पर प्रदेश में प्रथम स्थान पर पहुंच गया है. वहीं देश में विश्वविद्यालय 5 में स्थान पर है. पहले स्थान में 14667 थीसिस के साथ अन्ना यूनिवर्सिटी चेन्नई सबसे अव्वल है.