BPSC Shikshak Bharti Exam: दूसरे चरण के परीक्षा का डेट जारी, जानें 1 लाख 10 हजार पदों पर कब होगी परीक्षा

Study Adda
By -
0
BPSC Shikshak Bharti Exam: दूसरे चरण के परीक्षा का डेट जारी, जानें 1 लाख 10 हजार पदों पर कब होगी परीक्षा



बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के दूसरे चरण के परीक्षा के लिए आवेदन करने का डेट सामने आ गया है. बिहार लोक सेवा आयोग की ओर से डेट जारी कर दिया गया है. अगले माह (नवंबर में) से इसके लिए आवेदन लिया जायेगा.

बताते चलें कि दूसरे चरण में करीब 1 लाख 10 हजार शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग से अधियाचना मिलने के बाद बीपीएससी ने नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके साथ ही आयोग की ओर से परीक्षा का संभावित समय भी तय कर दिया गया है.

BPSC Shikshak Bharti Exam
BPSC Shikshak Bharti Exam

3 नवंबर से होगा आवेदन

बीपीएससी की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि ऑन-लाईन आवेदन करने की प्रक्रिया 03-11-2023 से 14-11-2023 तक लिया जायेगा. वहीं, नियुक्ति के लिए परीक्षा का आयोजन दिनांक 07-12-2023 से 10-12-2023 तक होने की संभावना है. बीपीएससी की ओर से जारी आवेदन में कहा गया है कि इन तिथियों में बदलाव भी हो सकता है.सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को ही बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग को शिक्षक भर्ती के अगले चरण में 70 हजार पदों पर नियुक्ति के लिए अधियाचना भेज दी थी.इसके बाद गुरूवार को सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) को नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने के लिए अधियाचना भेज दी थी. बताते चलें कि दूसरे चरण में मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति होनी है. इनमें माध्यमिक-उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 37,710 पद हैं.वहीं, मध्य विद्यालय के शिक्षकों के 31,982 पद हैं.

बीपीएससी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार दूसरे चरण की अध्यापक नियुक्ति के साथ साथ पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के स्कूलों में शिक्षक / प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का भी आयोजन किया जायेगा. इसमें क्लास 6 से 8 के लिए मध्य विद्यालय शिक्षक, क्लास 09 से 10 के लिए माध्यमिक शिक्षक और क्लास 11 से 12 के लिए उच्च माध्यमिक शिक्षक की नियुक्ति होगी. पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत प्रारम्भिक शिक्षक (प्रशिक्षित) माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) और उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) के अलावा प्रधानाध्यापक की भी नियुक्ति होगी.

सूत्रों का कहना है कि दूसरे चरण की नियुक्ति में 40 हजार और पद बढाये जाने की भी संभावना है. बिहार में फिलहाल पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण में माध्यमिक और उच्च माध्यमिक के करीब 40 हजार पद खाली रह गए हैं. ऐसा समझा जा रहा है कि इसे चरण की नियुक्ति में जोड़ा जा सकता है. ऐसा हुआ तो कुल रिक्तियों की संख्या एक लाख दस हजार हो जाएगी. हालांकि शिक्षा विभाग की ओर से दूसरे चरण के लिए 70 हजार रिक्तियां तय की गयी है.

Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)