जिलेवार वितरित वाले टैबलेट की संख्या देखने के लिए यहां क्लिक करें /
_आपूर्तिकर्ता द्वारा जनपद स्तर पर टेबलेट्स की आपूर्ति के 24 घण्टे के अन्दर पोस्ट डिलीवरी इंस्पेक्शन की प्रक्रिया पूर्ण कर अगले 48 घण्टे के अन्दर विकासखण्ड स्तर पर टेबलेट्स की आपूर्ति सुनिश्चित की जायेगी। जनपद स्तर से विकासखण्ड स्तर तक आपूर्ति के संबंध में पर्याप्त वाहन एवं लॉजिस्टिक्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी।_
_आपूर्तित टेबलेट की सूची के अनुरूप पोर्टल पर विद्यालयों के यू-डायस कोड को टेबलेट की आई०एम०ई०आई० से मैप किया जायेगा तथा टेबलेट का वितरण विद्यालय के यू-डायस कोड के अनुरूप ही किया जायेगा।_