Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UP Aided School Clerk: यूपी के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में चपरासी और बाबू की भर्ती

UP Aided School Clerk: यूपी के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में चपरासी और बाबू की भर्ती
UP Aided School Clerk (Lipik): उत्तर प्रदेश में 3049 सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में चपरासी और बाबू पद पर भर्ती की जाएगी. इनकी भर्ती आउटसोर्स के जरिए कॉन्ट्रेक्ट के आधार पर होगी.

इन वैकेंसी को लेकर पहले शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव भेजा था. अब इनपर यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की ओर से हरी झंडी दे दी गई है. CM की ओर से इन नियुक्तियों पर होने वाले खर्च व अन्य जरूरी चीज़ों के बारे में सूचना देने के लिए कहा गया है.

यूपी के एडेड जूनियर हाईस्कूलों में 1988 से पहले तक क्लर्क के लिए एक और चपरासी के लिए तीन पद थे. नियम ये था कि अगर स्कूल में 500 से अधिक स्टूडेंट्स हो तो दो क्लर्क की भर्ती होगी. 1988 के बाद तीन चपरासी के पद को घटा दो कर दिया गया था. माना जा रहा है 3049 वैकेंसी के तहत जब भर्ती होगी तो स्कूलों में स्टूडेंट्स की संख्या के आधार पर होगी.

जब लिया गया था क्लर्क व बाबू पद को खत्म करने का फैसला

2018 में क्लर्क व बाबू पद को खत्म करने का फैसला लिया था. जिसके बाद कई स्कूल बिना बाबू के रह गए. फिर स्कूलों में कई तरह की मुश्किलें सामने आई. हालांकि अब वैकेंसी निकली हैं तो उम्मीद है कि फिर से स्कूलों को वही सुविधा मिलेगी. UP Aided School Clerk (Lipik) पद पर मिलने वाला बेसिक वेतन करीब 21 हजार से शुरू होगा.


इन पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी किया जाएगा. जिसमें भर्ती से जुड़ी तमाम जानकारी होगी. उसी में रजिस्ट्रेशन लिंक, एप्लीकेशन फॉर्म, सिलेबस, एलिजिबलिटी, एग्जाम डेट और टाइम व अन्य लेटेस्ट इन्फॉर्नमेशन दी जाएगी. इन पदों के लिए सेलक्शन प्रोसेस क्या होगा, इसकी जानकारी भी तभी दी जाएगी.

Post a Comment

0 Comments