PET 2023 Examination पीईटी-2023 की तारीख घोषित, दो दिन होगी परीक्षा, 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल

Imran Khan
By -
0
पीईटी-2023 की तारीख घोषित, दो दिन होगी परीक्षा, 20 लाख से अधिक अभ्यर्थी होंगे शामिल
प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के लिए अनिवार्य प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 2023 का आयोजन 28-29 अक्तूबर को किया जाएगा। इसमें 20,07,340 अभ्यर्थी शामिल होंगे। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए परीक्षा दो दिन में कराने का निर्णय लिया है।

जल्द ही इसके लिए प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा। इसके लिए आयोग की ओर से एक से 30 अगस्त तक आवेदन लिए गए थे। पीईटी-2022 में पीईटी के अभ्यर्थियों की संख्या 37,58,209 थी। वहीं 2021 में पहली बार भी अभ्यर्थियों की संख्या लगभग 20 लाख ही थी। 

मालूम रहे कि प्रदेश में समूह ग की भर्तियों के लिए पीईटी क्वालीफाई होना अनिवार्य है। पीईटी क्वालीफाई अभ्यर्थी ही इसके स्कोर के आधार पर सभी विभागों की निकलने वाली भर्तियों के लिए अर्ह होते हैं। इसमें सभी स्ट्रीम के छात्र शामिल होते हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)