सोनभद्र, संवाददाता।बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों के बच्चों की निपुण एसेसमेंट परीक्षा (नैट) का आयोजन जिले में किया जाएगा। 15 व 16 सितंबर को सभी परिषदीय विद्यालयों में पढ़ाई कर रहे कक्षा एक से आठ तक के छात्राओं की निपुण एसेसमेंट परीक्षा होगी।
इसको लेकर परीक्षा की तैयारी कराने का निर्देश जारी कर दिया गया है। जिसके बाद सभी विद्यालयों में परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी गई है।
नैट में जिले के 2061 परिषदीय विद्यालयों के करीब 2.72 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। 15 सितंबर को पहले दिन कक्षा एक से तीन तक के छात्र और दूसरे दिन 16 सितंबर को कक्षा चार से आठ तक छात्र शामिल होंगे। सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि परीक्षा में शत प्रतिशत छात्रों की उपस्थिति करने के लिए प्रेरित करें। शिक्षक अभिभावकों से मिलकर सरकार की मंशा के बताएं। साथ ही परीक्षा के बारे में भी जानकारी दें। ऐसे बच्चे जो भाषा और गणित में कमजोर हैं उन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करें। स्कूल में जो बच्चे पंजीकृत हैं उनके अभिभावकों से मिलकर स्कूल भेजने के लिए जागरूक करें। विभाग से निर्देश जारी होने के बाद स्कूलों के शिक्षक भी सक्रिय हो गए हैं। यह परीक्षा बच्चों की शिक्षण गुणवत्ता की परख के लिए कराई गई। परीक्षा की सुचिता की परख के लिए अधिकारियों की भी तैनाती की जाएगी, जो परीक्षा के दिन स्कूलों का दौरा कर शांतिपूर्ण तरीकेसे नैट का परीक्षा संपन्न कराएंगे। बीएसए नवीन कुमार पाठक ने कहा कि परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसको लेकर शिक्षकों को निर्देश जारी कर दिया गया है।