राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा को आवेदन 18 तक
National Income and Ability Based Examination
लखीमपुर। राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए 18 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। पांच नवंबर को यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डा. दिनेश कुमार ने बताया कि इस परीक्षा में वह छात्र-छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं जिन्होंने सत्र 2022-23 में कक्षा 7 की परीक्षा 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास की हो और किसी राजकीय या अशासकीय सहायता प्राप्त स्कूलों में कक्षा 8 में पढ़ रहे हों।
राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति
आवेदन करने वाले अभिभावक की कुल वार्षिक आय साढ़े तीन लाख से ज्यादा न हो। उन्होंने बताया कि अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति, जनजाति, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित और शारीरिक रूप से चुनौती ग्रस्त अभ्यर्थी को आरक्षण के लिए तहसीलदार से जारी प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा। आरक्षण प्रमाण पत्र अपलोड न होने की दशा में उन्हें सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थी की तरह माना जाएगा। मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी डॉ.दिनेश कुमार ने बताया कि परीक्षा पास करने वाले छात्र को हर साल बारह हजार रुपए छात्रवृत्ति दी जाती है।
Post a Comment