NAT EXAMINATION जहाँ हुआ था अवकाश अब वहां नए प्रश्न पत्रों पर होगी परीक्षा NAT की परीक्षा, देखें यह आर्डर

जहाँ हुआ था अवकाश अब वहां नए प्रश्न पत्रों पर होगी परीक्षा NAT की परीक्षा, देखें यह आर्डर
BSA - सम्बन्धित जनपद कृपया विशेष ध्यान अपेक्षित है

कृपया संलग्न पत्र का संज्ञान लेने का कष्ट करें ।

दिनाँक - 11 एवम 12 सितम्बर , 2023 को अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिलाधिकारी महोदय द्वारा विद्यालयों में अवकाश घोषित किये जाने के कारण संशोधित आकलन दिनाँक - 15 एवम 16 सितम्बर , 2023 को कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त जनपदों में मुद्रणकर्ता द्वारा नवीन प्रश्नपत्र की आपूर्ति कर दी गयी है । कृपया आपूर्तित नवीन प्रश्न पत्र के अनुसार आकलन कराया जाना सुनिश्चित करें.

अपर राज्य परियोजना निदेशक , समग्र शिक्षा




Post a Comment

Previous Post Next Post