सभी विद्यालय परिसर में आकर्षक 'हमारे शिक्षक' नामक शीर्षक से बोर्ड लगाए जाने का आदेश दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों के बाहर शिक्षकों के नामों के बोर्ड लगाने की पहल की थी। अब इसे माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित स्कूलों में भी लागू कर दिया गया है। ऐसे में माध्यमिक से संचालित विद्यालयों के बाहर अब शिक्षकों के नामों के बोर्ड लगेंगे। विद्यालय परिसर में लगने वाले बोर्ड का नाम होगा 'हमारे शिक्षक'। इस नई व्यवस्था से प्राक्सी टीचर (अपने बदले दूसरे को पढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपने वाले शिक्षक) या तैनाती के बावजूद स्कूल न जाने वाले शिक्षकों पर लगाम लग सकेगा। बोर्ड पर शिक्षकों के नाम, फोटो, पदनाम, शैक्षिक योग्यता, स्कूल में तैनाती का वर्ष व मानव संपदा आइडी अंकित होगा। बोर्ड के जरिये शिक्षकों की योग्यता और जानकारियां भी सार्वजनिक होगी। डीआईओएस मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में माध्यमिक से कुल 806 विद्यालय संचालित है। जिसमें 26 राजकीय, 97 वित्त पोषित व 683 वित्त विहीन विद्यालय शामिल हैं। उक्त विद्यालयों में 'हमारे शिक्षक' नाम से बोर्ड लगाना अनिवार्य किया गया है।