Ganpati Mahotsav यूपी के परिषदीय स्कूलों में गणपति की धूम,बच्चों ने आलू से बनाए गणपति

Imran Khan
By -
0
यूपी के परिषदीय स्कूलों में गणपति की धूम,बच्चों ने आलू से बनाए गणपति
देश में जहां एक ओर गणेश चतुर्थी के शुभ दिन पर नई संसद में बैठक शुरु हुई वहीं गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणेश उत्सव के उल्लास से यूपी के परिषदीय स्कूलों में भी धूम रही।

गणेश चतुर्थी से शुरू हुए गणेश उत्सव के उल्लास से बेसिक के बच्चे भी अछूते नहीं हैं। रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय सराय मानिक में इस दौरान बच्चों को मिट्टी की मूर्तियां, फूलों से गजरा बनाने की कला सिखाने के साथ-साथ नृत्य नाटिका के माध्यम से भगवान श्रीगणेश जी की महिमा का वर्णन भी किया जा रहा है।

गणपति उत्सव के दौरान प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर हनुमानगंज बलिया के बच्चों ने आलू का प्रयोग कर भगवान गणेश की प्रतिमा का सृजन किया गया।

इसके अलाव मुरादाबाद के प्रा. वि. मोहम्मद पुर बस्तौर, कुंदरकी मुरादाबाद में मीना का जन्मदिन बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। केजीबीवी आसफपुर, जनपद बदायूं में रविवार को ‘मीना’ के साथ-साथ कक्षा-7 की बालिका वर्षा का जन्मदिन भी खूब धूमधाम से मनाया गया।


यूपी के सहारनपुर में उच्च प्राथमिक विद्यालय मायापुर रूपपुर, साढौली कदीम, में मीना का जन्मदिवस मनाया गया तथा इस अवसर पर ‘मीना मंच मेला’ भी आयोजित किया गया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)