उत्तर प्रदेश के वाराणसी में शुरू हुई अटल आवसीय विद्यालय योजना की शुरुआत, जल्द ही 18 और जिलों में पहुंचेगी सुविधा
वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय के लिए हो चुके 80 एडमिशन
फिलहाल अटल आवसीय विद्यालय योजना नामक यह सुविधा सिर्फ वाराणसी के करसड़ा में 66.54 करोड़ रुपए से 12.25 एकड़ में बने अटल आवासीय विद्यालय में शुरू हुई है, वहीं बड़ी बात है कि जल्द ही इसे प्रदेश के 18 जिलों में भी लागू होगी। इनमें अलीगढ़, आगरा, कानपुर, बरेली, प्रयागराज, सोनभद्र, गोरखपुर, ललितपुर, बांदा, लखनऊ, आजमगढ़, अयोध्या, बस्ती, गोंडा, बुलंदशहर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर और वाराणसी शामिल हैं। इन सभी विद्यालयों को बनवाने के लिए UP राज्य सरकार द्वारा लगभग 71.15 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
वाराणसी अटल आवासीय विद्यालय के प्राचार्य अमरनाथ राय ने कहा कि स्कूल में एडमिशन लेने विद्यार्थियों में 40 छात्र और 40 छात्राएं हैं। इन विद्यार्थियों के लिए शिक्षा और रहने-खाने की सुविधा नि:शुल्क होगी। सरकार की तरफ से बच्चों को खेलकूद एवं मनोरंजन की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि स्कूल ड्रेस, पढ़ाई के लिए किताबें एवं सामग्री आदि से संबंधित सभी प्रकार के खर्चे का वहन उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के द्वारा किया जाएगा।
आपको बता दें कि गरीब निर्माण श्रमिक के बच्चों को मुफ्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए अटल आवासीय विद्यालय एक योजना शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार अटल आवासीय विद्यालय योजना के तहत पूरे प्रदेश में गरीब मजदूरों के बच्चों की शिक्षा के लिए 18 मंडल क्षेत्रों में स्कूल बनवाए है। जहां अटल विद्यालय योजना का संचालन प्रदेश के 12 जनपदों में किया जाएगा। जिनमें बच्चों को निः शुल्क आवास, वस्त्र, भोजन एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। यह स्कूल एक बोर्डिंग स्कूल की तरह कार्य करेगा, जहां बच्चों को कैंपस में ही रहना होगा।