69000 Teachers Vacancy 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंत्री को सुनाई पीड़ा

Imran Khan
By -
0
69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने मंत्री को सुनाई पीड़ा
लखनऊ। 69000 शिक्षक भर्ती में एक नंबर से नियुक्ति से वंचित अभ्यर्थी जहां 33 दिन से ईको गार्डन में लगातार धरना दे रहे हैं, वहीं जनप्रतिनिधियों से मिलकर न्याय मांग रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को आगरा में अभ्यर्थियों ने महिला कल्याण बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य से उनके आवास पर मुलाकात की।

अभ्यर्थियों ने उन्हें बताया कि उनके मामले को अनावश्यक लंबित किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग उनके मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी मौन है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से इससे संबंधित सूची बनाकर बेसिक शिक्षा परिषद को भेजी गई है। उसके बाद भी विभाग कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है। मंत्री ने अभ्यर्थियों को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से वार्ता कर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन दिया।


उधर, राजधानी में ईको गार्डेन में 33वें दिन शनिवार को बरसात के बीच अभ्यर्थी डटे रहे। अभ्यर्थियों ने कहा कि चयन आदेश जारी होने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)