परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक का नया व्हाट्सएप ग्रुप बनाने का निर्देश
प्रयागराज । परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से लेकर तीन तक अलग-अलग कक्षा का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया है। इसमें रॉकेट लर्निंग संस्था की तरफ से चलाए जा रहे ई पाठशाला कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों को होनहार बनाने के लिए शिक्षकों को शैक्षणिक गतिविधियों के साथ ही क्विज भी भेजे जाते हैं। जिससे बच्चों को बेहतर तरीके से पढ़ाया जा सके।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने इस संबंध में सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वह स्कूलों में निपुण भारत कार्यक्रम के अंतर्गत रॉकेट संस्था की तरफ से चलाए जा रहे ई पाठशाला को देखते हुए कक्षा एक से तीन तक के कक्षाओं का अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए जाए। जिन स्कूलों में कक्षा एक का पहले से ग्रुप बना है, वहां पर नया ग्रुप बनाया जाए और संस्था के नंबर को जोड़ा जाए। इसमें शिक्षकों के साथ ही अभिभावकों को भी जोड़ने का निर्देश दिया गया है।
इससे ग्रुप में आने वाली पाठ्य सामग्री और क्विज को लेकर अभिभावकों में भी जागरूकता आए और वह भी घरे में बच्चों की बेहतर पढ़ाई के लिए मदद कर सकें। संवाद