अभिभावक स्कूल खोलने को लेकर सुझाव और चिंताएं भी साझा कर सकेंगे और उन्हें उनके बच्चे की प्रगति से अवगत कराएंगे। शिक्षक अभिभावकों को बच्चों की शिक्षा एवं व्यवहार से संबंधित सलाह भी देंगे तथा स्कूल के उन्नयन से संबंधित सुझाव आमंत्रित करेंगे।
विद्यार्थियों की शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए सीधे अभिभावकों से संवाद शुरू किया जाएगा। इसके तहत 22 अगस्त को राज्य के सरकारी स्कूलों में पैरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की जाएगी। शिक्षक अभिभावकों को स्कूल में बुलाएंगे तथा उनके बच्चे से संबंधित प्रगति से अवगत कराएंगे। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिला शैक्षणिक कैलेंडर में 22 अगस्त को पैरेंट्स-टीचर मीटिंग को लेकर निर्देश दिए गए हैं। 2023-24 सत्र की यह पहली पैरेंट्स-टीचर मीटिंग होगी। इसमें अभिभावकों को सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों के लिए चलाए जा रही योजनाओं और लर्निंग गैप कम करने की जानकारी दी जाएगी। विद्यार्थियों के शैक्षणिक स्टेटस के साथ ही अभिभावकों से भी शिक्षा को और बेहतर बनाने के लिए राय मांगी जाएगी।
Read more news like this on
www.basickamaster.in