साथ ही आयोग ने सहायक नगर नियोजक के 24 पदों पर भर्ती के लिए भी विज्ञापन जारी कर दिया है। वहीं, आयोग की ओर से यह सूचना भी जारी की गई है कि सितंबर के दूसरे सप्ताह में अपर निजी सचिव (एपीएस) के 300 पदों और अक्तूबर के पहले सप्ताह में समीक्षा अधिकारी (आरओ)/सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) के 181 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा।
इसके अलावा आयोग की ओर से अगस्त के अंत या सितंबर के पहले सप्ताह मे कई अन्य भर्तियों के विज्ञापन भी जारी किए जाने की तैयारी है। जुलाई के पहले सप्ताह तक आयोग की भर्ती परीक्षाओं के लिए दो लाख 25 हजार अभ्यर्थियों ने ओटीआर कराया था और अब इनकी संख्या तीन लाख 37 हजार के आसपास पहुंच गई है। स्पष्ट है कि नई भर्तियों के विज्ञापन जारी होने के कारण ओटीआर कराने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
ओटीआर की संख्या छह लाख तक पहुंच सकती है
आरओ/एआरओ भर्ती परीक्षा की ही बात करें तो इसमें पांच से छह लाख अभ्यर्थी शामिल होते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया अक्तूबर के पहले सप्ताह से शरू किए जाने की तैयारी है। ऐसे में विज्ञापन जारी होने तक ओटीआर की संख्या बढ़कर छह लाख के करीब पहुंच सकती है। आयोग ने अभी एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती और प्रवक्ता भर्ती के विज्ञापन को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है। इन भर्तियों में भी लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं। ऐसे में आयोग की परीक्षाओं के लिए भविष्य में ओटीआर की संख्या 12 लाख तक पहुंचने की उम्मीद है।
पांच नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग जल्द पांच नई भर्तियों के विज्ञापन जारी करने की तैयारी में है। हालांकि, ये अगस्त के दूसरे सप्ताह में प्रस्तावित थे, लेकिन पूर्व निर्धारित पर विज्ञापन जारी नहीं किए जा सके। अब जल्द विज्ञापन जारी किए जाएंगे। इनमें स्टाफ नर्स आयुर्वेद (पुरुष/महिला) के 300 पदों, सहायक रसायनज्ञ के दो पदों, होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी के 54 पदों, होम्योपैथिक प्रोफेसर (विभिन्न विषय) के 24 पदों और प्रशिक्षण प्रभाग, राज्य नियोजन संस्थान में उप निदेशक के एक पद पर भर्ती होनी है।