डीएलएड में दाखिले की तिथि फिर बढ़ी
प्रयागराज। डीएलएड 2023 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की तिथि एक बार फिर से बढ़ा दी गई है। गुरुवार को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की तरफ से तिथि बढ़ाने का ऐलान किया गया। अभ्यर्थी 31 अगस्त तक ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं। ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि दो सितंबर और पूर्ण आवेदन के प्रिंट आउट लेने की तिथि पांच सितंबर कर दी गई है।
उधर, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की तरफ से डीएलएड प्रथम व तृतीय सेमेस्टर परीक्षा के आंतरिक मूल्यांकन के अंक ऑनलाइन अपलोड करने की समय सारिणी जारी कर दी गई है। राजकीय और निजी संस्थानों की तरफ से आंतरिक मूल्यांकन अंक 22 से 28 अगस्त तक अपलोड करना है।