आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर विजिट करना होगा. बता दें कि इस परीक्षा के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने प्रारंभिक परीक्षा पास की हो. आवेदन करने की लास्ट डेट 7 अगस्त 2023 निर्धारित की गई है.
आवेदन करने वाले अभ्यर्थी 7 अगस्त 2023 तक शुल्क का भुगतान कर सकेंगे. इसके साथ ही आवेदन फॉर्म में सुधार करने की लास्ट डेट 14 अगस्त निर्धारित की गई है. इस भर्ती परीक्षा के संदर्भ में 12 जुलाई को ही नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. खास बात यह है कि आवेदन शुल्क के रूप में सिर्फ 25 रुपये का भुगतान केवल शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों द्वारा किया जाएगा. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 157 रिक्तियों को भरना है. अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को यहां आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है.
UPSSSC recruitment 2023: ऑनलाइन आवेदन होंगे मान्य
बता दें कि इस मुख्य भर्ती परीक्षा के लिए सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही मान्य होंगे. ऐसे में प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर आवेदन करना होगा. किसी भी अन्य माध्यम से भेजे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा. उम्मीदवार नीचे नोटिफिकेशन में उपलब्ध अधिक विवरण देख सकते हैं.
नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें