Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

UDISE PORTAL DATA 44 माध्यमिक विद्यालयों का यू-डायस प्लस पोर्टल पर डाटा अधूरा

44 माध्यमिक विद्यालयों का यू-डायस प्लस पोर्टल पर डाटा अधूरा
बस्ती, निज संवाददाता।जनपद के 44 माध्यमिक विद्यालयों ने यू-डायस प्लस पोर्टल अपने सूचना मानक के अनुसार अपलोड नहीं किया गया है। इसके चलते इन विद्यालयों के प्रधानाचार्य को निर्देशित किया है कि वह 15 जुलाई तक यू-डायस प्लस पर विद्यालय का आवश्यक विवरण फीड करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

डीआईओएस जगदीश शुक्ल ने कार्यालय आदेश में कहा है कि यू-डायस प्लस के आंकड़े, जिसमें विद्यालय प्रोफाइल, अध्यापक प्रोफाइल और छात्र विवरण के साथ दिए गए इंडीकेटर के आधार पर समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पता चला कि 44 विद्यालय के डाटा में अध्यापक प्रोफाइल तथा छात्र विवरण अपूर्ण हैं अथवा अधूरा भरा गया है।

आठ विद्यालय गणेश संस्कृत पाठशाला दक्षिण दरवाजा बस्ती, गुरु प्रथम माध्यमिक संस्कृत विद्यालय बनकटवा रघुनाथपुर बस्ती, मदरसा अहले सुन्नत जियाउल उलूम तेनुवा, आरबीके बालिका इंटर कॉलेज कुदरहा, रामनरेश लवकुश हायर सेकेंडरी स्कूल बारीघाट, श्री विन्देश्वरी संस्कृत माध्यमिक विद्यालय भिउरा वाल्टरगंज बस्ती, श्रीमती पार्वती पांडे बालिका उमावि महुआर बस्ती तथा श्री राम शरण जनता जर्नादन संस्कृत माध्यमिक विद्यालय रुधौली बस्ती ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक यू-डायस प्लस पर अपने विद्यालय का कोई भी डाटा फीड नहीं किया गया है। 16 विद्यालय ऐसे हैं, जिन्होंने मानक के अनुसार डाटा फीड नहीं किया है। 20 विद्यालय ऐसे हैं जिनकी प्रगति काफी खराब है।

डीआईओएस जगदीश प्रसाद शुक्ल ने प्रधानाचार्यों को अन्तिम चेतावनी देते हुए निर्देशित किया कि सम्बन्धित माध्यमिक विद्यालय 15 जुलाई 2023 तक अनिवार्य रूप से अध्यापक प्रोफाइल, छात्र विवरण की फीडिंग यू-डायस प्लस पोर्टल पर पूर्ण करा लें। इसकी सूचना डीआईओएस कार्यालय में दोपहर बाद दो बजे तक कार्य पूरा होने का प्रमाण-पत्र उपलब्ध करा दें।अन्यथा की दशा में विद्यालय का यू-डायस कोड यू-डायस प्लस पोर्टल से निरस्त करने की कार्रवाई कर दी जाएगी। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रधानाचार्य की होगी। इसकी सूचना महानिदेशक स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश और जेडी को भी भेजी गई है।

Read more news like this on
www.afcstudy.in 


Post a Comment

0 Comments