पोर्टल पर 64005 बच्चों का ब्योरा नहीं हुआ अपलोड, नोटिस जारी
बलरामपुर। जिले विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे 64,005 बच्चों का विवरण यू- डायस पोर्टल पर अब तक लोड नहीं किया गया है। स्कूल बीएसए ने स्कूलों विवरण दर्ज कराने को दिया नोटिस से कन्नी काट रहे हैं। बीएसए ने इन लापरवाह स्कूलों को नोटिस जारी कर 15 जुलाई तक विवरण अपलोड करने का निर्देश दिया है। ऐसा न करने पर बेसिक शिक्षा विभाग संबंधित स्कूलों की मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू कर देगा।
जिले में कुल 2,819 शिक्षण संस्थान संचालित हैं। पिछले वित्तीय वर्ष में यहां कुल 48,4,750 बच्चों का नामांकन किया गया था। जिला प्रशासन ने इन सभी बच्चों की स्टूडेंट प्रोफाइल तैयार कर संपूर्ण विवरण यू-डायस पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया था। इसके लिए बीएसए के साथ माध्यमिक व अल्प संख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने कई बार चेतावनी दी लेकिन संचालकों ने विवरण अपलोड नही दिया गया