Teacher - Class Mapping से संबंधित प्रमुख समस्याएं व उनका समाधान

Imran Khan
By -
0
Teacher - Class Mapping से संबंधित प्रमुख समस्याएं व उनका समाधान

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें /

1. यह DCF क्यों भरना जरूरी है?

निपुण भारत मिशन के समयबद्ध लक्ष्यों को प्राप्त करने तथा निर्धारित समयसीमा में बच्चों को निपुण बनाने हेतु सभी शिक्षकों का योगदान एवं कार्य आवंटन स्पष्ट किया जाना आवश्यक है। DCF भरना इसलिए भी आवश्यक है कि निपुण लक्ष्य के सापेक्ष शिक्षक अपने विद्यार्थियों की प्रगति को ट्रैक कर सकें

2. DCF में केवल 1-5 की कक्षा उपलब्ध क्यों हैं?
इस DCF में सभी विद्यालयों (Composite एवं Primary) के केवल कक्षा 1-5 की जानकारी भरी जानी है।

3. DCF भरते समय 'Save' button नहीं दिखाई दे रहा है?
 Save का बटन सिर्फ पहली बार शो होगा।

एक बार अगर आप डेटा Save कर चुके हैं तब दोबारा Save का option नहीं शो होगा।

4. निपुण विद्यार्थी की संख्या किस अकादमिक सत्र की भरनी है?

निपुण विद्यार्थी की संख्या वर्तमान अकादमिक सत्र (शैक्षिक सत्र 2023-24) की ही भरी जानी है। निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से विद्यार्थियों का आकलन करें और परिणाम के अनुसार DCF में डेटा भरें |

5. बहुकक्षीय कक्षा होने पर DCF कैसे भरा जाए?

DCF में एक शिक्षक को एक से अधिक कक्षा आवंटित की जा सकती है।

6.शिक्षक transfer cases में क्या किया जाए?

वर्तमान समय में जो शिक्षक कार्यरत हैं, उन्हें कक्षा आवंटित की जाय । जिन विद्यालयों के शिक्षक transfer हुए हैं, उनके लिए यथासमय edit option दे दिया जाएगा।

7. DCF में डेटा गलत दिखाई दे रहा है, तब क्या किया जाए? 

DCF में विद्यार्थी की संख्या गलत दिखने पर शिक्षक प्रेरणा पोर्टल पर लॉगिन करें और संख्या सही करें प्रेरणा पोर्टल पर
डेटा सही करने के 15 मिनट बाद, वही डेटा DCF में भी दिखने लगेगा | DCF में शिक्षक की संख्या या नाम गलत दिख रहे हों, तब विद्या समीक्षा केंद्र में कॉल करें और डेटा सही कराएं। कॉल सेंटर से डेटा सही किए जाने के 15 मिनट बाद वही डेटा DCF में भी दिखने लगेगा

समस्या आने पर विद्या समीक्षा केंद्र में कॉल करें - 05223538777

*नोट*-- DCF भरने की आखिरी तारीख 24 जुलाई तक बढ़ा दी गई है
  उसके पूर्व अपना कार्य पूर्ण कर ले

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)