इसी तरह दोहरीघाट ब्लाक क्षेत्रके प्राथमिक विद्यालय पिड़सुई का बीएसए ने औचक निरीक्षण किया। प्रधानाध्यापक ने निपुण लक्ष्य नहीं बताया। विद्यालय में गंदगी मिली। दीक्षा एप का प्रयोग होता नहीं पाया गया। लापरवाह प्रधानाध्यापक का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश बीएसए ने दिया। कंपोजिट विद्यालय मुहम्मदपुर विरैचा में छात्रों की उपस्थिति कम मिली। शैक्षिक गुणवत्ता अपेक्षित न मिलने पर समस्त स्टाफ को चेतावनी पत्र जारी किया गया।
इसी तरह से प्राथमिक विद्यालय बनाफा, प्राथमिक विद्यालय जमुनीपुर मेें सफाई व्यवस्था दयनीय तथा छात्रों की उपस्थिति कम मिली। प्रधानाध्यापक तथा शिक्षकों को चेतावनी पत्र जारी किया गया। इस बाबत बीएसए संतोष कुमार उपाध्याय का कहना है कि लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाह शिक्षकों, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जवाब नहीं देने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments