Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

School Inspection 50 स्कूलों का निरीक्षण, दो हेड मास्टर सहित 17 अनुपस्थित

50 स्कूलों का निरीक्षण, दो हेड मास्टर सहित 17 अनुपस्थित


प्रतापगढ़ : बेसिक शिक्षा विभाग की टीम द्वारा बुधवार को 50 विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान दो हेड मास्टर सहित 17 लोग अनुपस्थित मिले। इनका एक दिन का वेतन और मानदेय रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया है।

शासन के निर्देश पर स्कूलों का पठन पाठन एवं अन्य गतिविधियों को देखने के लिए बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग की टीम स्कूलों के निरीक्षण को निकली। इस दौरान दो हेड मास्टर, आठ शिक्षक, चार शिक्षामित्र तथा तीन अनुदेशक अनुपस्थित मिले।


एमडीएम समन्वयक मो. इजहार ने नगर क्षेत्र के स्कूलों का निरीक्षण किया। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा 31 जुलाई तक स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा। इसमें विभाग के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों के साथ ही सभी जिला समन्वयकों को भी लगाया - गया है। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित मिले शिक्षकों व अन्य का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्कूलों में समय से उपस्थिति एवं बच्चों का नामांकन बढ़ाने का निर्देश दिया
गया है।

Post a Comment

0 Comments