Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Hot Wave Alert बेतहाशा गर्मी से विद्यालयों में फिर अचेत हुए बच्चे, आक्रोश

बेतहाशा गर्मी से विद्यालयों में फिर अचेत हुए बच्चे, आक्रोश
नवाबगंज। कंपोजिट विद्यालय भीखनपुर में बुधवार को प्रार्थना के समय तीन छात्र उमसभरी गर्मी के कारण बेहोश हो गए। एक छात्र व एक छात्रा को सांस लेने में दिक्कत हुई। घटना से स्कूल में अफरातफरी मच गई। शिक्षक भी परेशान हो गए। प्रधानाध्यापक बालेंद्र पांडेय एवं अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने बेहोश हुए छात्र-छात्राओं को पानी के छींटे मारकर पानी पिलाया और पंखे से हवा दी। प्रधानाध्यापक बालेन्द्र पांडेय ने विद्यालय में मौजूद बच्चों को ढांढस बंधाया। गर्मी से परेशान हुए तीनों बच्चों को उनके घर पहुंचाया।


कंपोजिट विद्यालय भीखनपुर में प्रार्थना के दौरान बेहोश हुआ छात्र।बेतहाशा गर्मी से विद्यालयों में फिर अचेत हुए बच्चे, आक्रोशकंपोजिट विद्यालय भीखनपुर प्रार्थना के दौरान छात्र की बिगड़ी हालत।बेतहाशा गर्मी से विद्यालयों में फिर अचेत हुए बच्चे, आक्रोशबेतहाशा गर्मी से विद्यालयों में फिर अचेत हुए बच्चे, आक्रोशमऊआइमा के कंपोोजिट विद्यालय परवेजपुर में अचेत छात्रा काजल।

Post a Comment

0 Comments