सशर्त अवकाश : नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र / छात्राओं का दिनांक 15.07.2023 एंव दिनांक 17.07.2023 (शनिवार एव सोमवार) का अवकाश घोषित
दिनांक 16.07.2023 को सावन की महाशिवरात्रि एवं दिनांक 17.07.2023 को सावन का द्वितीय सोमवार होने के अवसर पर कावड़ियों द्वारा विभिन्न मन्दिरों में जलाभिषेक एंव पूजा अर्चना की जानी है, जिसके कारण मुख्य मार्गों एंव महानगर में काफी संख्या में कांवडियों के आने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न होती है जिस कारण दुर्घटना होने तथा शान्ति भंग होने की सम्भावना रहती है।
उपरोक्त परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए मुरादाबाद महानगर के समस्त एंव रामपुर रोड, कॉठ रोड एंव दिल्ली रोड के 05 किलोमीटर की परिधि में बेसिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयगाराज, माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र०, प्रयागराज तथा सी०बी०एस०ई० एंव आई०सी०एस०ई० बोर्ड से संचालित विद्यालयों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के छात्र / छात्राओं का दिनांक 15.07.2023 एंव दिनांक 17.07.2023 (शनिवार एव सोमवार) का अवकाश घोषित किया जाता है।