UP School Renovation Plan 2023 : उत्तर प्रदेश में पुराने और जर्जर स्कूलों का होगा कायाकल्प, जानें किन चीजों पर होगा फोकस

Imran Khan
By -
0
UP School Renovation Plan 2023 : उत्तर प्रदेश में पुराने और जर्जर स्कूलों का होगा कायाकल्प, जानें किन चीजों पर होगा फोकस

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

 अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारी वेबसाइट को क्लिक करें 

www.basickamaster.in

एजुकेशन डेस्क। उत्तर प्रदेश के स्कूलों का जल्द ही कायाकल्प होने वाला है। वर्षों से पुराने जर्जर स्कूलों की स्थिति और बच्चों के बेहतर भविष्य और सुविधाओं को देखते हुए यूपी सरकार ने यह निर्णय लिया है।

राज्य के सभी माध्यमिक स्कूलों के पुरानी बिल्डिंग्स को फिर से रिनोवेट कराए जाने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही इस दिशा में काम शुरू हो जाएगा।

UP School Renovation Plan 2023: 75% सरकार और 25% स्कूल मैनेजमेंट करेगा खर्च
यूपी की योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी काफी गंभीर नजर आ रही है। प्रदेश में पुराने स्कूलों की जर्जर बिल्डिंग्स को अब दुरुस्त कराया जाएगा ताकि बच्चों के जीवन पर भी कोई खतरा न रहे। ऐसे में कैबिनेट की बैठक में राज्य के फाइनेंस मिनिस्टर सुरेश खन्ना ने रिनोवेशन कॉस्ट का 75 परसेंट स्टेट गवर्नमेंट देगी जबकि 25 फीसदी बजट की व्यवस्था स्कूल प्रशासन को करना होगा। इसके लिए स्कूलों को अपनी कॉर्पोरेट सोशल रिसपॉन्सिबिलिटी फंड्स का भी इस्तेमाल करने का हक होगा। स्कूल के रिनोवेशन के लिए एमपी और एमएलए फंड से भी बजट का इंतजाम किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें. Summer Vacation in Jammu Schools : जम्मू के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित, जानें कब से कब तक रहेगा वैकेशन

up government renovate secondary school: मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि पिछली बार भी प्रदेश में स्कूलों के रिनोवेशन के लिए गवर्नमेंट ने ऐसा ही प्लान बनाया था। पिछले साल सरकार और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी ने 50-50 परसेंट बजट जुटाकर की स्कूलों का कायाकल्प किया था। इसबार सरकार ने अपनी ओर से दिए जाने वाले बजट को 25 फीसदी बढ़ाकर 75 फीसदी कर दिया है।

up school renovation plan 2023: प्राइवेट स्कूल भी रिनोवेशन के दायरे में
सरकर पुराने स्कूलों की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए लेटेस्ट रिडेवलपमेंट प्लान लेकर आई है। इसके तहत सरकारी के साथ ही प्राइवेट स्कूलों की भी सूरत बदलेगी। सरकार 50 साल से ज्यादा पुराने स्कूलों को रिनोवेट कराने से शुरुआत करेगी। इसके बाज 40 साल पुराने स्कूलों को और फिर 3 साल पुराने स्कूलों का कायाकल्प करना इसके एजेंडे में होगा। के साथ शुरू करेगी, इसके बाद 40 साल और 30 साल पुराने स्कूल होंगे। रिनोवेशन के काम में फर्श, छत के साथ ही लड़कियों के लिए अलग शौचालय बनवाने के काम किए जाएंगे।


Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)