UP BEd CET Exam 2023: यूपी के बीएड कॉलेजों में दाखिले के लिए कंबाइंड एंट्रेंस एग्जाम आज यानी 15 जून 2023 को आयोजित की जाएगी. इस प्रवेश परीक्षा के आयोजन के लिए राज्य के 75 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.
सबसे पहले तो बता दें कि इस यह प्रवेश परीक्षा बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित की जाएगी. इस बार परीक्षा का आयोजन लाइव मॉनिटरिंग सिस्टम के बीच होगा. ऐसे में परीक्षा केंद्र से जुड़े गाइडलाइंस को अच्छे से समझ लें.
UP BEd CET के लिए इन बातों का रखें ध्यान
- यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा देने जा रहे हैं तो एग्जाम टाइमिंग को ध्यान में रखें. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा.
- जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि प्रत्येक केंद्र में एक केंद्र प्रतिनिधि और एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात होगा.
- प्रवेश परीक्षा को तीन घटकों में विभाजित किया गया है, जिसमें बुंदेलखंड विश्वविद्यालय और 16 अन्य नोडल विश्वविद्यालयों के अलावा सभी जिलों का प्रशासन शामिल है.
- प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी द्वारा नियुक्त एक नगर प्रभारी होगा तथा दो केन्द्रों पर एक केन्द्र प्रतिनिधि भी होगा.
- एग्जाम सेंटर पर छात्रों को 1 घंटा पहले पहुंचना होगा. एग्जाम हॉल के अंदर पेपर शुरू होने के 15 मिनट पहले प्रवेश दिया जाएगा.