बेसिक शिक्षा विभाग : दो दिन बाद भी नहीं शुरू हुआ तबादले का पोर्टल
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है। लंबी प्रक्रिया के बाद विभाग ने उनकी जिले के अंदर परस्पर तबादला प्रक्रिया शुरू की लेकिन वह भी शुरू होने से पहले ही फंस गई। छह जून से इसके लिए पोर्टल ऑनलाइन किया जाना था लेकिन बृहस्पतिवार शाम तक यह शुरू नहीं हो सका। इससे शिक्षकों में काफी नाराजगी है।बेसिक विद्यालय के शिक्षक कई सालों से तबादला प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। विभाग ने महीनों की कवायद के बाद किसी शिक्षकों की वरिष्ठता तय की। इसके बाद छह जून से पारस्परिक जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया शुरू करने की घोषणा की।
इसका विस्तृत कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया। किंतु दो दिन से शिक्षक इंतजार कर रहे हैं और पोर्टल लाइव नहीं हो रहा है। वहीं, आठ जून से एक जिले से दूसरे जिले में शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया शुरू करने की भी घोषणा हुई थी। इसका विस्तृत कार्यक्रम अलग से जारी होना था। लेकिन, बृहस्पतिवार देर शाम तक कार्यक्रम नहीं जारी किया जा सका।