Teachers Pramotion Transfer प्रमोशन के लिए तबादले पूरे होने का इंतजार, वरिष्ठता सूची तैयार होने में देरी के कारण प्राइमरी शिक्षक परेशान

Imran Khan
By -
0
प्रमोशन के लिए तबादले पूरे होने का इंतजार, वरिष्ठता सूची तैयार होने में देरी के कारण प्राइमरी शिक्षक परेशान

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

 अन्य महत्वपूर्ण खबरों के लिए हमारी वेबसाइट को क्लिक करें 

www.basickamaster.in

फरवरी से चल रही प्राइमरी शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया अब तबादलों के बाद ही हो सकेगी। इसकी वजह है कि प्रमोशन पहले कर दिए गए तो फिर वह स्थान खाली हो जाएगा। दोनों प्रक्रिया एक साथ चलेंगी तो शिक्षक दोहरे तबादले को लेकर असमंजस में रहेंगे।

शिक्षकों के प्रमोशन की प्रक्रिया फरवरी में शुरू हुई थी। उसके बाद से वरिष्ठता सूची तैयार करने में ही चार महीने बीत गए। पोर्टल पर वरिष्ठता सूची अपलोड करने के लिए 11 बार अंतिम तिथि बढ़ाई गई। यह सूची 19 मई को अपलोड की जा सकी। इस बीच अंत: जनपदीय और फिर अंतरजनपदीय तबादलों के आदेश जारी हो गए। ऐसे में शिक्षक असमंजस में हैं कि वे क्या करें? जब प्रमोशन होगा तो भी स्कूल बदलेगा।

फिर वे तबादले के लिए आवेदन करे या न करें? उधर, 19 मई के बाद से अब तक प्रमोशन के संबंध में विभाग की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

इस बारे में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद कहते हैं कि प्रमोशन बाद में ही करना उचित होगा। कोशिश यह है कि तबादले गर्मी की छुट्टियों में ही पूरे कर लिए जाएं.

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)