हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।
सिद्धार्थनगर, जागरण संवाददाता। परिषदीय स्कूल के विद्यार्थियों और अभिभावकों को टीसी लेने के लिए स्कूल और विभाग का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। कक्षा आठ तक के छात्रों को अब आफलाइन नहीं बल्कि आनलाइन ही ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) मिलेगी।
विभाग ने यू डायस पर अब अध्यापकों के साथ विद्यार्थियों का पूर्ण विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया है।
डुमरियागंज तहसील के परिषदीय स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की संख्या लगभग 60 हजार है। इस नई व्यवस्था से छात्र-छात्राओं व उनके अभिभावकों को सुविधा मिलेगी। छात्र-छात्राओं को पढ़ाई पूरी करने के बाद अन्य विद्यालयों में दाखिला लेने के लिए टीसी प्राप्त करने के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। अब उन्हें इस समस्या से छुटकारा मिलेगा। परिषदीय विद्यालयों के साथ सहायता प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं मदरसों में पढ़ाई करने वाले छात्र अब घर बैठे आनलाइन पोर्टल से टीसी प्राप्त कर सकेंगे।
बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी विद्यालयों पर जल्द से जल्द यू-डायस पर विद्यालय के साथ अध्यापक एवं छात्रों का पूरा विवरण दर्ज करने का निर्देश दिया है। पोर्टल पर सभी डाटा फीड होते ही आफलाइन स्थानांतरण प्रमाणपत्र (टीसी) देने की व्यवस्था बंद कर दी जाएगी। खंड शिक्षाधिकारी, डुमरियागंज संजय कुमार ने कहा कि समस्त आनलाइन फीडिंग होने से छात्र एवं उनके स्वजन घर बैठे आनलाइन टीसी निकाल सकेंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी से मिले निर्देश के क्रम में सभी को यू डायस पर विवरण अंकित करने के निर्देश दिए गए हैं।