Ticker

10/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित, अभी भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 2 लाख से ज्यादा है सीटों की संख्या

JEECUP 2023: यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित, अभी भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 2 लाख से ज्यादा है सीटों की संख्या

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहाँ क्लिक करें ।

https://chat.whatsapp.com/Gjy1NWmAcezHj0HAM1J8ko

नई दिल्ली. JEECUP 2023: संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश (JEECUP) ने उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2023 (UPJEE 2023) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की लास्ट डेट बढ़ा दी है.


ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. यूपी पॉलिटेक्निक के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मई से बढ़ाकर 10 जून निर्धारित की गई है. बता दें कि इससे पहले JEECUP 2023 परीक्षा 1 से 5 जून, 2023 तक आयोजित की जानी थी. जिसे आगे की तारीखों के लिए बढ़ा दिया गया है.

गौरतलब है कि UPJEE उत्तर प्रदेश के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है. इसमें आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार नीचे दी गई अधिसूचना में उपलब्ध पात्रता मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं. सामान्य / ओबीसी श्रेणी के आवेदकों को प्रति आवेदन 300 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है.

JEECUP 2023: आवेदन करने के स्टेप

  • आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर विजिट करें.
  • होमपेज पर, "संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) के लिए आवेदन करें" पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें.
  • आवेदन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट अपलोड करें, शुल्क का भुगतान करें.
  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट ले लें.

तीन लाख से ज्यादा रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक कॉलेजों में सवा दो लाख से ज्यादा सीटें हैं. इन सीटों के लिए सवा तीन लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. हालांकि इसमें से अभी लगभग 2 लाख अभ्यर्थियों ने ही फीस का भुगतान किया है. ऐसे में यूपी पॉलिटेक्निक की डेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है.


Post a Comment

0 Comments